The Taliban has taken control in Afghanistan and now the Taliban government is going to be formed in Afghanistan. Afghan President Ashraf Ghani has also fled the country and fled to Kazakhstan. At this time there is an atmosphere of concern in Afghanistan, now neither the citizens there are safe nor is there any future of cricket there now. Now in such a situation the question arises whether Afghanistan players Rashid Khan and Mohammad Nabi will be able to play IPL or not. BCCI has also given its statement on this matter.
अफगानिस्तान में तालिबान ने अपना कब्ज़ा जमा लिया है और अब अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने जा रही है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी देश छोड़ कर कज़ाकिस्तान भाग गए है। अफगानिस्तान में इस वक़्त चिंता का माहौल बना हुआ है अब न वहा के नागरिक सुरक्षित है और न ही वहा अब क्रिकेट का कोई भविष्य नज़र आ रहा है। अब ऐसे में सवाल उठता है की क्या अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी आईपीएल खेल पाएंगे या नहीं। इस बात पर BCCI ने ने भी अपना बयान दिया है।
#IPl2021 #RashidKhan #AfganistanNews